पंच👊नामा-ब्यूरो
उधमसिंहनगर: मतदान से एक दिन पहले मिठाई के डिब्बे में पांच ₹500 के नोट रखकर बांट रहे एक समर्थक को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके कब्जे से चार मिठाई के डिब्बे में पांच ₹500 के चार नोट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना उधमसिंहनगर जिले के थाना आईटीआई क्षेत्र में सामने आई। इंस्पेक्टर आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी संजय पुत्र हरकरन सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 3 बासियों वाला मंदिर के पीछे, जसपुर खुर्द, मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से मिठाई के डिब्बों में ₹500 के नोट रखकर बांट रहा था। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से कुल 8 मिठाई के डिब्बे बरामद किए, जिनमें से 4 डिब्बों में ₹500 के नोट रखे गए थे। कुल मिलाकर ₹2000 नकद राशि जब्त की गई है। पूछताछ के दौरान संजय ने स्वीकार किया कि वह यह कार्य आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए कर रहा था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चुनाव नियमों व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के प्रयासों को एक बार फिर से उजागर किया है।