हरिद्वार

खूनी संघर्ष और आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंगलौर में 69.74 प्रतिशत मतदान, कई फोटो और तस्वीरें वायरल..

कांग्रेस ने लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप, सांसद और विधायकों ने किया हंगामा, हरीश रावत बेटे वीरेंद्र सहित गिरफ्तार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लिब्बरहेड़ी गांव में खूनी संघर्ष और कई तरह के आरोप प्रत्यारोप के बीच आखिरकार मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव संपन्न हो गया। चुनाव में कुल 69.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीते 2022 को छोड़ दें तो यह पिछले कई चुनावों की तुलना में काफी कम है। बहरहाल, बुधवार को उपचुनाव के दौरान कई पोलिंग बूथों पर लाठियां फटकारने की खबरें आई। कस्बे में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। लिब्बरहेड़ी में कम पुलिस बल की मौजूदगी में लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष के बीच फायरिंग की चर्चाएं भी सामने आई। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने इन चर्चाओं को निराधार बताया। मगर कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताया। यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत सरीखे नेताओं ने एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया और दोबारा चुनाव की मांग उठाई। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन रोते हुए घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। चर्चाएं यहां तक है कि इस वीडियो के बाद अचानक ही कांग्रेस प्रभाव वाले बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। वहीं, लिब्बरहेड़ी गांव जाने का प्रयास कर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत व उनके बेटे वीरेंद्र रावत, विधायक फुरकान अहमद, विधायक रवि बहादुर, विधायक वीरेंद्र जाति राव आफाक अली, मुकर्रम अंसारी सहित कई नेताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

इसके बावजूद गांव जाने की जिद करने पर पुलिस ने उन्हें मंगलौर कोतवाली ले आई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पूरे टाइम चुनाव की निगरानी करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन ने देर रात शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने की घोषणा की। हालांकि, लिब्बरहेड़ी की घटना को लेकर कई सवाल लोगों के मन में बने हुए हैं। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और दोनों ही आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
—————————————-
चैंपियन और संजय गुप्ता के फोटो वायरल…..मंगलौर उपचुनाव में जिले के भाजपा नेताओं ने खासी सक्रिय भूमिका निभाई। स्वामी यतीश्वरानंद सहित तमाम नेता कई दिन से मंगलौर में डेरा डाले हुए थे। बुधवार को चुनाव के दौरान कई भाजपा नेता पूरी रौ में नजर आए। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह तो अपने हथियारबंद सुरक्षाकर्मी के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंच गए। मतदान केंद्र के अंदर उनका एक फोटो भी वायरल हो रहा है। जिसमें चैंपियन के आने पर मतदान कर्मी खड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, संजय गुप्ता भी बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं से वोट मांगते दिख रहे हैं। इनको लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल और चर्चाओं का दौर जारी है।
—————————————-जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों अधिकारियों को बधाई दी और सभी का आभार प्रकट किया।
—————————————-
मंगलौर में पिछले चुनावों के आंकड़े…..
साल मत प्रतिशत
2007 70.20 प्रतिशत
2012 79.10 प्रतिशत
2017 78.22 प्रतिशत
2022 64 प्रतिशत
2024 69.74 प्रतिशत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!