अपराधदेहरादून

प्रॉपर्टी डीलर से 7.5 लाख रुपए की डकैती, तीन पुलिसकर्मी समेत सात पकड़े, मचा हड़कंप..

राजधानी देहरादून की घटना, सस्ते में अमेरिकी डॉलर दिलाने का झांसा देकर बिछाया ज़ाल, डीजीपी के निर्देश पर कप्तान अजय सिंह की कार्रवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी में एक प्रॉपर्टी डीलर को सस्ते दामों में डॉलर दिलाने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपए की डकैती का मामला सामने आया है। घटना में तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है। इनमें दो हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक देहरादून का निवासी है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मी समेत कुल सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके कब्जे से 2.30 लाख रुपए की नकदी और 500 डॉलर बरामद हुए हैं। कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

फाइल फोटो: पुलिस

प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने अपनी पहली बैठक में सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया कि नशे के कारोबार या अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी कड़ी में देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कार्रवाई की है।
—————————————
यह है पूरी घटना……

फाइल फोटो:

यशपाल सिंह असवाल, प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात कुंदन नेगी से हुई थी, जिसने उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, और राजकुमार चौहान के बारे में बताया, जिनके पास लगभग 20,000 डॉलर थे, जिन्हें वे कम दाम में बदलवाना चाहते थे।

फाइल फोटो: पैसे

सौदा लगभग आठ लाख रुपये में तय हुआ। 31 जनवरी 2025 को, वादी 7.5 लाख रुपये लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचे, जहां उक्त व्यक्तियों के साथ दो लोग आए, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। उन्होंने डरा-धमकाकर उनका पैसों से भरा बैग छीन लिया और मारपीट की। बाद में, उन्होंने ढाई लाख रुपये वापस किए।तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की और तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात अभियुक्तों को हिरासत में लिया। अभियुक्तों से पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
———————————–
बरामदगी……..
2,30,000 रुपये नकद
500 डॉलर (100 डॉलर के 5 नोट)हिरासत में लिए गए अभियुक्त……..
1-अब्दुर्ररहमान पुत्र हसरत अली उम्र- 34 वर्ष, निवासी जलालपुर पोस्ट टोडा कल्याणपुर थाना रूड़की हरिद्वार हाल तैनाती-IRB-II झाझरा प्रेमनगर देहरादून
2- सालम पुत्र जाकिर हुसैन उम्र-32 वर्ष निवासी- डोबरी थाना-सहसपुर देहरादून। हाल तैनाती- IRB-II झाझरा प्रेमनगर देहरादून।
3- इकरार पुत्र अहकाम अली उम्र- 43 वर्ष, निवासी- नेहन्दपुर लक्सर हरिद्वार हाल तैनाती- थाना प्रेमनगर देहरादून।

4- राजकुमार पुत्र जबर सिंह निवासी जोटाड़ी पोस्ट टीकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र -35 वर्ष।
5- राजेश रावत पुत्र गब्बर सिंह निवासी माकुड़ी पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र- 40 वर्ष।
6- कुंदन सिंह नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी निवासी सुतौल थाना नंदा नगर चमोली उम्र- 45 वर्ष।
7- राजेश कुमार चौहान पुत्र धूमी चंद्र चौहान निवासी कांडा तहसील अरहाल थाना रोहड़ू जिला शिमला उम्र -59 वर्ष।:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!