हरिद्वार

“अलकनंदा में छोड़ 70 क्यूमैक्स ज्यादा पानी, हरिद्वार में अलर्ट हुआ प्रशासन, गंगा तटीय इलाकों पर नज़र..

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अपील, गंगा किनारे न जाएं लोग, घाटों पर भी सावधानी से करें स्नान..

खबर को सुनें

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार/चमोली: विष्णुप्रयाग बैराज से अलकनंदा नदी में 70 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद हरिद्वार सहित निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए गंगा तट के सभी क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 3 अगस्त तड़के 1:54 बजे गाद की मात्रा बढ़ने के चलते बैराज से 112 क्यूमैक्स के स्थान पर 182 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया। ऐसे में गंगा का बहाव तेज हो सकता है और जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी भी हो सकती है। डीएम ने लोगों से अपील की है कि गंगा किनारे न जाएं और घाटों पर स्नान करते समय पूरी सतर्कता बरतें। तयशुदा और सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करें।
————————————–
अधिकारियों को दिए गए ये सख्त निर्देश….सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल फोन हर समय ऑन रहें। कोई भी फोन स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए। थाने और चौकियों को वायरलेस सेट, टॉर्च, लाइफ जैकेट, रस्सी, पीए सिस्टम जैसे उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अफसरों को निर्देशित किया गया है कि अपने वाहनों में छाता, टॉर्च, हैलमेट और आपातकालीन उपकरण तैयार रखें। राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहें और स्थिति पर नज़र रखें। संभावित आपदा या फंसे लोगों की सूचना मिलने पर त्वरित राहत पहुंचाने के लिए खाद्य सामग्री और जरूरी दवाओं की व्यवस्था की जाए। नगर और कस्बाई इलाकों में नालियों, पुलियों और जल निकासी के अवरोधों को जल्द से जल्द हटाया जाए।
———————————–
सभी विभाग हाई अलर्ट पर, कंट्रोल रूम एक्टिव….आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी और विभागीय नोडल अफसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कंट्रोल रूम लगातार सक्रिय है और जल स्तर पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने हर स्तर पर सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई जनहानि न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!