पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ से अपहृत 8 माह के बालक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है।
बालक को उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र से बरामद किया गया है। बच्चे के अपहरणकर्ताओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही पता चला है कि शनिवार को ही हरिद्वार क्षेत्र से भी एक बालक चोरी किया गया था। खोजबीन के दौरान ज्वालापुर से अपहृत बालक बरामद हुआ है।
दरअसल इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुद कमान संभाली हुए थी।
ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी रविन्द्र की पत्नी राखी शनिवार को कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी। उसी दौरान उनका 8 माह का बेटा गायब हो गया था। जिस से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था।
यह मामला राजधानी देहरादून तक पहुंचा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को कमान संभालने के निर्देश दिए।
अलग-अलग पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही बच्चा चोर गिरोह की कुंडली निकालें और संदिग्धों से पूछताछ की मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया था 24 घंटे की भागदौड़ के बाद आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र से कुछ संदिग्धों को पकड़ने के बाद उनके कब्जे से बालक को बरामद कर लिया गया। बरामदगी में रोडी बेलवाला चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत की अहम भूमिका बताई जा रही है। इसके साथ ही शहर कोतवाली क्षेत्र से भी एक बालक अपह्रत होने की घटना का पता चला है। ऐसा मालूम हुआ है कि पुलिस ने इसको आला अधिकारियों से भी छुपाया हुआ था। गुपचुप तरीके से उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान ज्वालापुर से अपहृत बालक पुलिस को मिल गया। फिलहाल आरोपियों से एसएसपी अजय सिंह समेत आला पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अगले कुछ घंटों में पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।