सड़क हादसे में 8 साल के मासूम व पिता और दादी की मौत..
डिवाइडर पर चढ़कर पलटी तेज रफ्तार कार,, दिल्ली से गंगा स्नान के लिए आया था परिवार..
पंच👊नामा
रुड़की: कार में सवार एक परिवार के साथ हरिद्वार से दिल्ली लौटते वक़्त नगला इमरती हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार 8 वर्षीय बालक और उसके पिता व दादी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छोटा बालक और दादा को गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, बताया जा रहा है कि ओवरटेक ट्रक से बचने के लिए कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिसकारण ये हादसा हुआ।
आपको बता दे रूडकी की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नगला इमरती गाँव के पास दिल्ली हाइवे पर सोलानी पुल के पास ओवर टेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में एक कार डीवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था की कार सवार आठ साल के बच्चे दक्ष और पिता योगेश और दादी मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दक्ष का छोटा भाई याग्निक और दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ पर दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी ली।