
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देहरादून सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर एक शातिर नटवरलाल ने बेरोजगार से 80 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने खुद को सचिवालय में कार्यरत और अपने पिता को सचिवालय का ही पूर्व अधिकारी बताया। जब भी शक होने पर पीड़ित ने जब जानकारी जुटाई तो आरोपी खुद भी बेरोजगार निकला। आरोपी ऋषिकेश का निवासी है और उसके खिलाफ सिडकुल क्षेत्र के पीड़ित युवक ने थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

सिडकुल की हरिद्वार ग्रीन्स सिटी निवासी अभिषेक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसका संपर्क प्रदीप कुमार पुत्र मायाराम उनियाल निवासी पशुलोक बैराज ऋषिकेश से हुआ था। प्रदीप उनियाल ने खुद को सचिवालय में कार्य बताते हुए दावा किया कि वह सचिवालय के आपदा प्रबंधन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर उसकी नौकरी लगवा देगा। इस काम के लिए उसे 80 हजार रुपये पहले और 80 हजार रुपये बाद में देने होंगे। इतना ही नहीं, उसने जॉइनिंग लेटर डाक से घर भी जमाने का भी दावा किया। लेकिन सब दावे हवा-हवाई निकलने पर पीड़ित को शक हुआ।

छानबीन में पता चला कि वह सचिवालय में कार्यरत नहीं है, बल्कि एक नंबर का ठग है। रकम मांगने पर उसने नहीं लौटाई। बार-बार रकम मांगने पर अपने पिता के बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का हवाला देते हुए उसे डराया। तब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।