पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क पर खड़े एक लड़का-लड़की को टोकना बजरंग दल कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया। युवक ने अपने दोस्तों को बुलाकर कार्यकर्ता की पिटाई करा दी। इस मामले में पीड़ित ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी तरफ विकासनगर क्षेत्र में एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट कर नहर में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। छात्रा ने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक, हिमांशु राजपूत निवासी वर्कर हॉस्टल बीएचईएल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने निजी काम से मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास बीएचईएल जा रहा था। इस दौरान उसे सड़क पर एक युवक व युवती खड़े हुए दिखाई दिए। हिंमाशु ने उनसे खड़े होने का कारण पूछा। आरोप है कि इस पर युवक व युवती ने उसके साथ बदतमीजी की। इसके बाद युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुलाने लगा। जिस पर हिमांशु वहां से निकल गया। आरोप है कि कुछ ही देर में युवकों ने उसका पीछा कर उसे ट्रेनिंग स्कूल चौराहे पर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी। हिमांशु का कहना है कि जाते समय आरोपी उसके फोटो भी अपने मोबाईल से खींचकर ले गए। आरोपियों में से एक युवक ने जाते समय अपना नाम आसिफ निवासी मंडी का कुआं ज्वालापुर बताया। हिमांशु ने इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी। कोतवाल अमर चंद शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी तरफ विकासनगर के डाकपत्थर में एक छात्रा ने हाथ की नस काट कर शक्ति नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने छात्रा को बाहर निकाला और उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरोटीवाला की छात्रा डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी। नहर के पास मिले स्कूल बैग से प्राप्त परिचय पत्र से उसकी पहचान राखी पुत्री गोपाल सिंह निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।