मातम में बदली ईद की खुशियां, दो लड़के गंगनहर में डूबे..
लापरवाह अधिकारियों की भेंट चढ़ रहे जायरीन..

पंच👊नामा-पिरान कलियर: एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों की भेंट चढ़े दो युवा मौत के काल मे समा गए, ईद की खुशियां मातम में बदल गई, लेकिन कुम्भकर्णी नींद सोया जिम्मेदार विभाग अपनी नींद से जागने को तैयार नही है। दरअसल पिरान कलियर में नौचंदी जुमेरात पर जायरीनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। तन झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए जायरीन कलियर स्थित गंगनहर में डुबकी लगाने पहुँचे। इसी दौरान दो युवक गंगनहर के तेज बहाव में बह गए, सूचना पर पहुँची पुलिस ने उनकी तलाश भी की लेकिन उनका कुछ पता नही चल पाया।
अमरोहा निवासी अजीम ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई नईम 17 वर्ष गंगनहर में नहाते समय डूब गया, दोनो भाई परिवार के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत के लिए आए थे। वही दूसरी ओर सहारनपुर निवासी फिरोज 15 वर्ष बढ़ेडी राजपुतान में अपने मामा के यहां आया था, जो ब्रस्पतिवार को मामा के लड़के के साथ पिरान कलियर आया और नहर में नहाते समय बह गया। दोनो युवकों के परिजनों ने पुलिस को अवगत कराते हुए उनकी तलाश की मांग की। वही दोनो युवकों के नहर में डूब जाने से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने जलपुलिस की मदद से उनकी तलाश भी की लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। गौरतलब है कि अक्सर गंगनहर में जायरीनों के डूबने की घटनाएं सामने आती रहती है, घाट पर चैन, चेतावनी बोर्ड या जलपुलिस की तैनाती ना होने के कारण अक्सर जायरीन पानी के तेज बहाव में बह जाते है, जिसपर आजतक सम्बंधित विभाग ने कोई कदम नही उठाया।