पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पत्नी की हत्या और आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। उसे सामने देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। लेकिन उसने दहेज हत्या के इल्ज़ाम से सरासर इंकार कर दिया। उसने दावा कि शराब पीने को लेकर उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने जहर खाकर जान दी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले राजेश देवी निवासी बिशनपुर कुंडी थाना पथरी ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बहन की शादी कुंवरपाल निवासी रिठौर ग्रंट से हुई थी। आरोप था कि कुंवरपाल शराब पीने का आदी है। राजेश देवी का कहना था कि शराब पीने के बाद बुधवार को कुंवरपाल ने उसकी बहन को पीटा और जहरीला पदार्थ खिलाया। बाद में गला घोंटकर मार डाला था। पुलिस ने राजेश देवी की शिकायत पर पति कुंवरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि शुक्रवार को छोटी का पति कुंवरपाल खुद ही थाने पहुंचा और उसने बताया कि उसकी शादी छोटी से 17-18 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा रहता था। पांच मई को भी कुंवरपाल ने शराब पी थी। जिसके बाद छोटी व कुंवरपाल की लड़ाई हुई थी। जिसके बाद छोटी ने गेहूं में रखने वाली सल्फास की गोलियां खा ली थी। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।