पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के राजस्व विभाग में भ्र्ष्टाचार किस कदर फल फूल रहा है, मंगलवार को इसके दो-दो उदाहरण सामने आये। विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार तहसील के एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हरिद्वार तहसील के ही एक दूसरे पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पटवारी किसी के घर में पैसे ले रहा है। यह वीडियो कितना पुराना है, लेनदेन किस मामले में हो रहा है, इस बारे में “पंच👊नामा किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करता है। अलबत्ता भ्र्ष्टाचार आम होने से भाजपा सरकार के भ्र्ष्टाचार पर चोट के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, रुड़की में दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित सैनी पुरम कॉलोनी निवासी पटवारी नरेश सैनी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी नरेश सैनी के घर पर विजिलेंस के कुछ कर्मचारी अभी छानबीन कर रहे है। नरेश सैनी हरिद्वार तहसील में तैनात है। रुड़की की सैनी पुरम कॉलोनी में उनका घर है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस व्यक्ति से पटवारी कितने पैसों की रिश्वत ले रहा था और वह व्यक्ति कहा का निवासी है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एक दूसरा वीडियो भी हरिद्वार तहसील के एक पटवारी का बताया जा रहा है। जिसमें पटवारी श्यामपुर क्षेत्र में किसी के घर में पैसे ले रहा है। उस व्यक्ति ने पहले से कमरे में कैमरा चालू किया हुआ था। जिसमें पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। यह वीडियो वायरल होने पर हरिद्वार तहसील व राजस्व विभाग की छीछालेदर होने के बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा ने वीडियो में पैसे लेते नजर आ रहे पटवारी रामनाथ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।