पत्रकारों ने शहीद पत्रकार का किया भावपूर्ण स्मरण..
महिला की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा..
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————————-
पत्रकारों ने शहीद पत्रकार का किया भावपूर्ण स्मरण…
रूड़की: रुड़की के पत्रकारों ने एक बैठक का आयोजन कर शहीद पत्रकार रमेश चन्द का उनके बलिदान दिवस पर भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान उनके बताये गये मार्ग पर चलने की सभी पत्रकारों से अपील भी की गयी। रुड़की सिविल लाइन में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा देशप्रेमी ने कहा कि निर्भीक पत्रकार रमेश चन्द्र हमेशा एकता को कायम रखने के लिये प्रयासरत रहे थे वह सदा आतंकवाद के सामने बिना झुके पंजाब में अमन कायम रखने के लिये लिखते हुए शहीद हो गये थे। आज हम सभी पत्रकारों को उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। बैठक में पत्रकार के.के. शर्मा, दीपक मिश्रा, मोनू शर्मा, अमित सैनी व प्रवेज आलम आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।
—————————————-
महिला की मौत पर अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा..
रूड़की: बीती रात उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने डॉ. पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ गया था कि अस्पताल के बाहर कई घंटे तक हंगामा चलता रहा था, इसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया, और बामुश्किल शांत किया। पुलिस ने बताया कि रूडकी के भंगेडी गांव निवासी नसीमा को 3 दिन पहले हार्ड अटैक हुआ था। नसीमा को उपचार के लिए नेहरू नगर स्थित विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात नसीमा को नर्स ने इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद नसीमा की हालत बिगड़ गई और मौत हो गयी। मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने डाॅ. पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगाया किया, अन्त में चिकित्सक द्वारा मृतका के परिजनों से माफी मांगने व उनके पैसे वापस करने के बाद ही मामला शान्त हुआ।