अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वॉलिंटियर्स को सर्टिफिकेट बांट कर दिया सम्मान..
पंच👊नामा-पिरान कलियर: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए संकटकालीन परिस्थितियों में कोविड वालंटियर्स के रूप में सेवा करने वालो को “अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बैनर तले सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, इस दौरान फाउंडेशन के एडमिन छवि कटारिया व शबाना परवीन ने दर्जनों फ्रंट लाइन वर्कर्स को अपने हाथों सर्टिफिकेट बांटे। उन्होंने बताया कोविड वालंटियर्स के रूप में गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, जागरूक करने व उनके साथ अन्य कार्यों में मदद करने के लिए कलियर व आसपास के क्षेत्रो के दर्जनों युवाओ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट दिए गए है।
कार्यक्रम का आयोजन पिरान कलियर स्थित एम.जी.एफ.एम. इंटर कॉलेज में किया गया। इस दौरान “अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एडमिन छवि कटारिया व शबाना परवीन और स्कूल के प्रधानाचार्य समेत अन्य अध्यापकों ने कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोविड वालंटियर्स मौ. नोसीन, सोनम, सीमा, जैनब, अमन, मुनज्जा, अर्शी, मुजम्मिल, आकाश, योगेश आदि को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कोरोना वॉलिंटियर्स के तौर पर सेवा करने वाले इन युवाओं ने गांव के लोगों को स्वच्छता, वायरस से बचाव, संसाधन के प्रयोग आदि के बारे में जानकारी दी।