पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कार से बाइक हल्की से टकराने के बाद एक भाजपा नेता के बेटे व निजी सुरक्षाकर्मियों ने बाइक सवार युवक को बीच सड़क बुरी तरह पीटा। घटना मध्य हरिद्वार की मॉडल कॉलोनी की है। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मॉडल कॉलोनी में एक भाजपा नेता का बेटा अपनी लग्जरी कार से गुजर रहा था। अचानक कार रुकने पर पीछे चल रहे युवक की बाइक उसकी कार को छू गई। इस पर भाजपा नेता का बेटा और उसे निजी सुरक्षाकर्मी व अन्य युवक गाड़ी से नीचे उतरे और युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई। युवक की उम्र बमुश्किल 18 साल रही होगी। जबकि पिटाई करने वाले उम्र व शरीर में उससे काफी बड़े थे और उन्होंने मिलकर युवक को बुरी तरह पीटा। इस घटना को किसी युवक ने छत से अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हरिद्वार में एक यात्री को भी आरोपितों ने इसी तरह बीच सड़क पीटा था। दबंगई का अब यह नया वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।