
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर एक सिपाही की आंख फोड़ने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीमें उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के बारे में अहम सुराग पुलिस को मिल चुके हैं, बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।रानीपुर कोतवाली के दो चेतक सिपाही प्रीतपाल और विजयपाल एक सप्ताह पर शिवालिकनगर में गश्त कर रहे थे। दो संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया था। तभी आस पास छिपे दो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे व गुलेल से हमला कर दिया था। आंख में पत्थर लगने से सिपाही प्रीतपाल घायल हो गए और तीन दिन बाद उनकी आंख निकालनी पड़ी। यह मामला पूरे उत्तराखंड में पुलिस के लिए नाक का बाल बना हुआ है। बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में दबिशें दे रही हैं। इस बीच गुरुवार को पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं, सूत्र बताते हैं कि बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है। उनके बारे में अहम सुराग पुलिस को मिले हैं, किसी भी वक्त बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।