राजनीतिहरिद्वार

सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत पर हरिद्वार में मना जश्न..

संतो ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, स्वामी समर्थकों ने की आतिशबाजी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत पर धर्मनगरी के संतों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में जश्न मनाया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी तीन दिन पहले ही चंपावत से सीएम धामी के पक्ष में प्रचार कर हरिद्वार लौटे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 54 हजार से अधिक वोटों से जीत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में संत-महंत पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचे और सीएम धामी की जीत के लिए श्रीमहंत रविंद्र पुरी को बधाईयां दी।संतों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह उत्तराखंड नहीं, पूरे हिंदुस्तान की जीत है। विकास की जीत, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की जीत है। पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में विकास की गंगा बहाएंगे। आज तक कांग्रेस की सरकार आई है, कोई काम उत्तराखंड में नहीं किया। पहाड़ में कोई विकास नहीं हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने के बाद विकास हुआ है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ही देवस्थानम बोर्ड रद्द करने और दोबारा सीएम बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित करने जैसे साहसिक फैसले लिए हैं। उपचुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद पहाड़ में पलायन, बेरोजगारी जैसी समस्याएं खत्म होंगी और पहाड़ में भी विकास की गंगा बहेगी। 91 फीसद वोट सीएम धामी को मिले हैं, उत्तराखंड की सबसे बड़ी जीत है। इससे साबित होता है कि उत्तराखंड की जनता को अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास है। श्रीमहंत ने चंपावत के मतदाताओं का आभार भी जताया। निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी युवा हैं और उनसे उत्तराखंड को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने छह माह के कार्यकाल में वह कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि जहां तक विकास की किरण नहीं पहुंची है, वहां तक सीएम पुष्कर सिंह धामी विकास पहुंचाएंगे। समग्र उत्तराखंड का ध्यान देंगे। जैसी रिकॉर्ड जीत हुई है, वैसे ही काम करेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी की जीत से संत-महात्मा बहुत आनंदित है, यह हर्ष का विषय है कि इतने वोटों से उन्हें जीत मिली है। पूरा विश्वास है कि हर तरफ विकास होगा। इस अवसर पर मयंक चौहान, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भोला शर्मा, भाजपा प्रदेश सदस्य डॉक्टर विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।
————————————————–
धामी की जीत पर यतीश्वरानंद के समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाई ख़ुशी…
हरिद्वार: चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत होने पर हरिद्वार के वेद मंदिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्रित हुए समर्थकों ने फूलों की बारिश, आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। जीत से खुश होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया है कि लोगों का विश्वास विकास में है और जो विश्वास चंपावत की जनता ने उसी के अनुरूप विकास कार्य होंगे।
चंपावत विधानसभा से चुनाव के रिजल्ट की घोषणा होते ही भाजपा के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत से उत्साहित पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थक भारी संख्या में वेद मंदिर आश्रम पहुंच गए। सभी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में खुशियां मनाते हुए चंपावत विधानसभा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जनता की जीत है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ऐतिहासिक जीत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा।
मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक जीत से सभी प्रदेशवासी खुश हैं। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान, श्रवण चौहान, विकास चौहान, अंकित चौहान, गुरबाज सिंह, शुभम सैनी, अक्षय चौधरी, अमित सैनी, राजेश कश्यप, अंकित चौधरी, प्रदीप चौहान, पिंटू सैनी, रिंकी राजपूत, शुभम चौधरी, चेतन कोचर, अमित त्यागी, आशीष रोड, सचिन, आकाश कुमार, विकास कुमार, सतविंदर सिंह, विक्रम भूल्लर, करण सिंह, दीपक मेहरा आदि शामिल हुए।
——————————————————
गाँवो में मनाया गया जश्न…
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंपावत से जीत दर्ज कराने वाले मुख्यमंत्री धामी की जीत पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर अमित उर्फ सोनू मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा हरिद्वार ग्रामीण, मनोज सैनी, योगेश चौहान, प्रदीप चौहान, आदित्य, आकाश, सचिन, मनोज सैनी, राजेश कश्यप, सागर, विकास, योगेश, शुभम सैनी, अंकित चौधरी, प्रदीप, रिंकू राजपूत, धर्मेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!