मिशन मर्यादा के बीच युवती ने गंगा घाटों पर वीडियो बनाकर फैलाई सनसनी..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेसबुक और इंस्टाग्राम वीडियो..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन में तीर्थस्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस बीच फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय एक कथित सेलिब्रेटी युवती ने हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर वीडियो बनाकर सनसनी फैला दी। इस युवती का नाम दिव्यांका सिरोही है और इसकी फेसबुक व इंस्टाग्राम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कुछ वीडियो में युवती कम कपड़ों में नजर आ रही है। जिस पर कई लोग सवाल उठाते हुए आलोचना कर रहे हैं। ऐसा बताया गया है कि युवती हाल ही में अपनी टीम के साथ हरिद्वार आई थी। तभी उसने चुपके से हरकी पैड़ी, गंगा घाटों पर वीडियो बनाई। अब युवती ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड की हैं। वीडियो को लेकर दिव्यांका सिरोही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कम से कम गंगा घाटों को तो बख्श दो। एक अन्य यूजर ने आगे से गंगा घाटों पर ऐसी वीडियो न बनाने की सलाह भी दे डाली है। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
————————————
हरिद्वार निवासी अनन्या, मुकुल और देवेश का कहना है कि लोग आस्था के साथ हरिद्वार आते हैं और मां गंगा में स्नान कर अपने पापों को नष्ट करते हैं। गंगा घाट और विशेषकर हरकी पैड़ी का इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए करना गलत है।
https://www.instagram.com/reel/CeV5TYPMvaR/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
https://www.facebook.com/100005190345421/posts/2088791951303796/?sfnsn=wiwspmo