पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चलते आटो में टप्पेबाज महिलाओं ने लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। मध्य प्रदेश से मायके में हरिद्वार आई विवाहिता अपनी मां के साथ जेवरात बदलने के लिए तनिष्क ज्वैलर्स शोरूम जा रही थी। पुलिस अब टप्पेबाज महिलाओं का हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, मायापुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान की बेटी सुनीता की शादी मध्य प्रदेश निवासी विकास से हुई है। सुनीता अपने मायके में आई हुई हैं। रविवार को वह अपनी मां सतवीरी के साथ ऑटो में बैठकर कुछ जेवरात बदलने के लिए रानीपुर मोड़ पर स्थित तनिष्क ज्वैलर्स के शोरूम जा रही थी। जेवरात का पर्स बैग के अंदर रखा हुआ था। ऋषिकुल से दो महिलाएं दो बच्चियों के साथ ऑटो में सवार हुई। जबकि उनका एक पुरुष साथी आगे ड्राइवर की बगल में बैठ गया। कुछ दूर चलने पर महिलाओं ने मां-बेटी से कहा कि उनका बैग गिरने वाला है। इसके बाद महिलाओं ने उन्होंने बातों में उलझा लिया और जेवरात से भरा पर्स गायब कर दिया। रानीपुर मोड पहुंचने पर सुनीता अपनी मां के साथ तनिष्क ज्वैलर्स के शोरूम पहुंची और अदंर जाकर बैग खोला तो जेवरात का पर्स गायब मिला। आनन-फानन में बाहर आकर देखा तो आटो भी तब तक जा चुका था। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर महिलाओं का हुलिया पता किया जा रहा है।
—————–