पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के छह अलग-अलग गांवों में सरकारी राशन की दुकानों में गड़बड़ी की शिकायतों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में आखिरकार घालमेल पकड़ में आ गया। पूर्ति विभाग ने दो दुकानों को सस्पेंड कर डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि छह अन्य दुकानों को सस्पेंड कर आस पास की दुकानों से सम्बद्ध कर दिया गया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिले में आवश्यक वस्तुओं के वितरण को लेकर मिल रही शिकायतों पर जांच के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने आठ की दुकानों की जांच के निर्देश दिए थे। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मांगेराम ग्राम सेठपुर लक्सर, अरविन्द कुमार, ग्राम हबीबपुर निवादा के आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच की गई। शिकायतें सही पाए जाने पर इन दुकानों को सस्पेंड करते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके अलावा ऋषिपाल, ग्राम बुधवाशहीद, रागिब हुसैन ग्राम हसनावाला, संजय अग्रवाल, लंढौरा, परवेज आलम लंढौरा व साधूराम लंढौरा, रामकुमार खेलडी बेगमपुर की दुकानों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। इन दुकानों को आसपास की दुकानों के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि आवश्यक वस्तुओं के वितरण की किसी भी प्रकार की अनियमित्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
………………