पार्षदों की “तिकड़मबाजी से तंग हुए ठेकेदार, तीन वार्डों में काम करने से इनकार..
नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदारों ने नगर आयुक्त को दिया पत्र..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निर्माण कार्यों में पार्षदों की तिकड़मबाजी से ठेकेदारों ने 3 वार्डों में काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। ठेकेदारों ने बाकायदा नगर आयुक्त को पत्र देकर इन 3 वर्षों में काम करने से इंकार कर दिया है। दरअसल ठेकेदारों का आरोप है कि 3 वार्डों में पार्षद कभी निर्माण कार्य बढ़ाते हैं तो कभी दबाव बनाते हैं। इसलिए उनका काम करना संभव नहीं है। वहीं, इन तीनों वार्डों के अलावा कुछ अन्य वार्डो के पार्षदों से भी ठेकेदार तंग आ चुके हैं। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने यथासंभव हल निकालने का भरोसा दिलाया है। पत्र में पार्षदों ने बताया कि कुछ पार्षद उनके कार्यों में अनावश्यक रूप से कमियां निकालते हैं और विरोध दर्ज कराते हैं कार्य रुकवाने वह कार्य अनावश्यक बढ़ाए जाने का दबाव भी बनाया जाता है जिससे कार्य में समय ज्यादा लग रहा है और नगर निगम की ओर से समय वृद्धि पर आर्थिक हानि उठानी पड़ती है ठेकेदारों ने बताया कि संतोषजनक कार्य करने के बाद भी कुछ पार्षद उनके कार्यों की अनावश्यक जांच की मांग कर ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इन ठेकेदारों ने वार्ड नंबर 23, 25 और 38 में काम करने से लिखित तौर पर इंकार कर दिया है। नगर आयुक्त को पत्र देने के साथ ही इसकी प्रतिलिपि महापौर अनीता शर्मा को भी दी गई है, यह मामला सभी पार्षदों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वही ठेकेदारों में इस मामले को लेकर नाराजगी बनी हुई है। पत्र देने वाले ठेकेदारों में संजय कुमार, राजकुमार, जब्बार, साधु सिंह, रोहित, पवन ठाकुर, रजनीश, अय्यूब अली, रियाजुल हसन आदि शामिल है।