बाल श्रम रोकने को दुकानों पर छापेमारी, बाइक की मरम्मत कर रहे नाबालिग को छुड़ाया..
प्रशासन ने शुरू की कांवड मेले की तैयारी..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————–
बाल श्रम रोकने को दुकानों पर छापेमारी, बाइक की मरम्मत कर रहे नाबालिग को छुड़ाया..
रूड़की: सिविल लाइन क्षेत्र में श्रम विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग व चाईल्ड हैल्प लाईन के अधिकारियों ने खाने पीने की दुकानों पर छापा मारा, जहां कई नाबालिग बच्चे मजदूरी करते हुए मिले। इसके अलावा एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर एक 12 वर्षीय बच्चा टीम को बाइक मरम्मत करते हुए दिखाई दिया । टीम नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कायर्वाही की तैयारी कर रही है। टीम में श्रम अधिकारी धर्मराज सहित कोतवाली सिविल लाइन के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
————————————–
प्रशासन ने शुरू की कांवड मेले की तैयारी….
रूड़की: प्रशासन ने अगले महीने शुरू होने वाले कांवड मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसको लेकर आज स्थानीय प्रशासन व ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कांवड पटरी का निरीक्षण किया। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियन्ता राहुल जैन ने बताया कि कांवड पटरी पर रात को पथ प्रकाश की तैयारियां ऊर्जा निगम ने शुरू कर दी हैं कलियर से लेकर गुरूकुल नारसन तक कांवड पटरी पर अस्थायी बिजली की लाईन बिछाई जाएगी, जिससे कांवड मेले में आने वाले लाखों कांवडियों को जल लेकर जाने में कोई असुविधा ना हो। गौरतलब है कि कोरोना के कारण कांवड यात्रा पिछले 2 वर्ष तक बन्द रही थी इसीलिए इस बार काफी मात्रा में कांवयिों के आने की उम्मीद है।