पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में इन दिनों पुलिस ने नशे का धंधा कर समाज को खोखला करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। ज्वालापुर नशा मुक्त जागरुकता मिशन सोसायटी रजि. की मुहिम का संज्ञान लेते हुए पुलिस एक हफ्ते के भीतर चार स्मैक तस्कर और नशीले इंजेक्शन बेचने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, चरस, गांजा व स्मैक बेचने वाले कई धंधेबाज पुलिस के राडार पर हैं। जल्द ही बड़े धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे।ज्वालापुर में पिछले काफी समय से स्मैक, चरस, नशीले इंजेक्शन व दवाओं का धंधा चला आ रहा है। युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में जाने से रोकने के लिए ज्वालापुर के जागरुक युवाओं ने इसके खिलाफ आवाज उठाते जागरुकता अभियान की शुरूआत की। ज्वालापुर नशा मुक्त जागरुकता मिशन सोसायटी के तौर पर इसे रजिस्टर्ड भी कराया जा चुका है। संस्था के बैनर तले संयोजक सरफराज खान उर्फ कालू, राव बिट्टू, सदर मुबारिक गौड, सेक्रेटरी कादरखान, कोषाध्यक्ष अतीक खान, राव शब्बन, मोहम्मद अकरम, कादिर गौड आदि युवा लगातार जागरुकता मिशन में लगे हुए हैं। कमेटी लगातार पुलिस प्रशासन के तालमेल कर सामाजिक बुराई को खत्म करने में जुटी है। जिसका असर ज्वालापुर में दिखना शुरू हो गया है। ज्वालापुर कोतवाली के तेज तर्रार इंस्पेक्टर महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस हर दिन छापेमारी कर नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर रही है। इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि पुलिस लगातार सूचनाओं पर दबिश देते हुए नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। अभियान लगातार जारी रहेगा। जल्द ही कुछ और स्मैक व चरस तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।
—————————————————–
समाज के दो दुश्मन गिरफ्तार…
हरिद्वार: नशीले इंजेक्शन बेचकर समाज को खोखला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि दोनों आरोपी खुद भी नशा करते हैं और बेचते भी हैं। पता चला है कि वह रूड़की से इंजेक्शन खरीदकर लाए थे। आरोपियों ने अपने नाम सहदुल्ला निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर व हारुन उर्फ छोटा पुत्र इरफान मंसूरी निवासी ईदगाह रोड निकट आई मैक्स हास्पिटल बताया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।