पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गुरूकुल महाविद्यालय की संपत्ति को लेकर विवाद का जिन्न एक बार फिर बाहर निकलकर आता दिख रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पक्ष से जुड़े मुख्याधिष्ठाता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गुट से जुड़े तीन लोगों पर कार्यालय का ताला तोड़कर अहम दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में एफआईआर कराई है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गुरुकुल महाविद्यालय पर कब्जे को लेकर दो साल पहले दो गुटों में जबरदस्त विवाद हुआ था। कई दिन तक चली रस्साकशी में पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। कारण यह है कि एक गुट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का समर्थन प्राप्त है, जबकि दूसरे गुट की बड़ी ताकत पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हैं।
अब इस मामले में स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन वाले गुट से जुड़े महाविद्यालय के मुख्यअधिष्ठाता सोमप्रकाश चौहान ने कनखल थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में उन्होंने बताया कि फरवरी माह में कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में पदाधिकारी बलवंत सिंह चौहान ने भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व मुख्यधिष्ठाता क्षेत्रपाल सिंह चौहान व यशवंत सिंह चौहान और संस्था की भूमि पर बने कालेज एसडीआईएमटी के निदेशक अनिल गोयल ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।