80 साल की बुजुर्ग महिला ने पुल से गंगा में लगाई, छलांग युवाओं ने दांतों तले दबाई उंगली..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा " तैराक दादी" का रोमांचक वीडियो..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आपने हरिद्वार से लेकर पिरान कलियर तक गंगा घाटों पर पुल से गंगा में छलांग लगाते युवाओं को जरूर देखा होगा। लेकिन एक 80 साल की बुजुर्ग महिला ने पुल से गंगा में छलांग लगा कर सबको दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है। यह वीडियो हर की पैड़ी क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। लोग वृद्धा के इस हैरतअंगेज कारनामे की तारीफ कर रहे हैं और उनकी फिटनेस के कायल हो गए हैं। तो कुछ लोग इसे जिंदगी और कानून से खिलवाड़ बता रहे हैं। वहीं पुलिस इससे अनजान है और जांच की बात कर रही है। वृद्धा की उम्र 80 साल और वह हरियाणा की निवासी बताई गई है।
हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में युवा पुल से छलांग लगाते नजर आ जाते हैं। पुलिस ऐसे युवाओं परमिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई भी कर रही है। इस बीच हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पुल से छलांग लगाती एक वृद्धा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वृद्धा की उम्र लगभग 80 वर्ष बताई जा रही है। इस वीडियो में वृद्धा पुल पर चढ़कर नीचे गंगा में छलांग लगाती है और युवाओं की तरह तैरकर काफी दूर जाने के बाद बाहर निकल आती है। इंटरनेट मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया जता रहे हैं।