“हरिद्वार महोत्सव के नाम पर “खेला, कांवड़ सिर पर, ऋषिकुल मैदान में सज रहा मेला..
14 जुलाई से शुरू होने जा रहा कांवड़ मेला, शहर में कैसे होगा भीड़ प्रबंधन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कावड़ मेला 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। मैराथन बैठकों में तैयारियों के पुरजोर दावे किए जा रहे हैं। लेकिन कांवड़ मेले समेत शहर के लगभग सभी बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषिकुल मैदान पर मेला लगा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि कांवड़ से ऐन पहले ऋषिकुल मैदान पर मेले का आयोजन हरिद्वार महोत्सव के नाम पर किया गया है। जबकि हमेशा से हरिद्वार महोत्सव का आयोजन पर जिला प्रशासन करता आया है। फिलहाल अधिकारी 13 जुलाई तक मैदान खाली होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या एक दिन में मैदान कांवड़ मेले में उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
हरिद्वार में कांवड़ मेले के अलावा साल भर स्नान पर्व और लक्खी मेलों का आयोजन होता रहता है। जिन में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। स्नान पर्वो और बड़े धार्मिक आयोजनों के समय प्रशासन के पास भीड़ प्रबंधन के लिए बहुत ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं। कहीं अनियोजित निर्माण, तो कहीं अतिक्रमण सैकड़ों बीघा खाली जगहों को लील चुका है। शहर के बीच में केवल ऋषिकुल मैदान ही ऐसी जगह है, जिसका इतेमाल मेलों और स्नान पर्व के दौरान पार्किंग व रोडवेज बस अड्डे के तौर पर किया जाता रहा है। इस बार कांवड़ मेले में चार करोड़ से ज्यादा शिव भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जाहिर है कि तैयारियों का दायरा भी उसी लिहाज से तय किया गया है। पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागों की टीमें लगातार अतिक्रमण हटाते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए जगह बना रही हैं। लेकिन ऋषिकुल मैदान पर अभी तक मेला सजा हुआ है। इस मेले को हरिद्वार महोत्सव का नाम दिया गया है। जबकि अभी तक जिला प्रशासन ही हरिद्वार महोत्सव का आयोजन हरिद्वार के निवासियों के लिए करता आया है।
—————————————————-
हरिद्वार महोत्सव के नाम पर आयोजित किए गए इस कमर्शियल आयोजन में अंदर जाने के लिए भी प्रति व्यक्ति 20 रुपये की दर से एंट्री शुल्क लिया जा रहा है। जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कावड़ मेला 14 जुलाई से शुरू होना है। उससे पहले यह मैदान खाली हो पाएगा या नहीं, खाली होने के बाद कब तक इसका उपयोग कांवड़ मेले के लिए किया जा सकेगा इस पर अभी संशय बना हुआ है। हालांकि एसपी सिटी और कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मैदान 13 जुलाई तक खाली हो जाएगा और 14 जुलाई से इस मैदान का इस्तेमाल पार्किंग इत्यादि कार्यों के लिए किया जाएगा।