महिला कांस्टेबल का 10 दिन बाद भी सुराग नहीं, अब फेसबुक पर शुरू हुई तलाश..
हादसे के बाद लापता हुई थी महिला कांस्टेबल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
भीषण हादसे के बाद लापता हुई महिला कांस्टेबल का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चमोली पुलिस महिला कांस्टेबल का फोटो फेसबुक पर डाल कर नए सिरे से उसकी तलाश शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, बीते पांच जुलाई को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रडांग बेंड पर एक दिल्ली नम्बर की कार गहरी खाई में गिर गई। वाहन में तीन लोग सवार थे। जिसमें बद्रीनाथ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता भी शामिल थी। वहीं उनके दो अन्य रिश्तेदार मोना व अरुण भी वाहन में सवार थे। रेस्क्यू के दौरान मोना औऱ अरुण का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता अभी भी लापता बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी भी जारी है।
अभी तक दुर्घटना का स्पष्ट कारण भी पता नहीं चल सका है। पुलिस कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर चमोली पुलिस ने अब महिला कांस्टेबल की तलाश के लिए फेसबुक का सहारा लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से महिला के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
चमोली पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज से महिला कांस्टेबल की गुमशुदगी का विवरण पोस्ट करते हुए कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराने की अपील की गई है।