युवक से शादी की जिद पर अड़ी शादीशुदा महिला, पुलिस चौकी में हंगामा..
दूसरी जगह होनी है युवक की शादी, पुलिस ने महिला को दी पति से तलाक लेकर आने की हिदायत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: साहब मुझे इस लड़के से ही शादी करनी है, चाहे इधर की दुनिया उधर हो जाए। एक महिला शनिवार को धनपुरा निवासी युवक से शादी की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने उसे समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं हुई। अंत में उसे समझाया गया कि लड़के से शादी करनी है तो पहले अपने पति से तलाक ले और परिजनों को साथ लेकर आए। तब महिला अपनी सहेली को साथ लेकर लौट गई।
पुलिस के मुताबिक, गैरजनपद की निवासी एक महिला पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहती है। वह एक कंपनी में कार्य करती है। साथ काम करने के दौरान उसकी मुलाकात धनपुरा निवासी युवक से हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बातचीत और मुलाकात हुई। कुछ दिन से युवक ने बातचीत और मिलना जुलना बंद कर दिया। महिला को पता चला कि युवक की कहीं और शादी होने वाली है। शनिवार को वह अपनी एक सहेली के साथ फेरुपुर चौकी पहुंच गई और युवक से शादी कराने की मांग करने लगी। महिला के हंगामा करने पर पुलिस ने युवक व उसके स्वजनों को चौकी बुला लिया। युवक से शादी करने की जिद को लेकर महिला ने घंटों हंगामा किया। चौकी प्रभारी समीप पांडे के समझाने के बाद महिला ने अपनी जिद छोड़ी। पुलिस ने महिला को हिदायत दी है कि वह अपने पति व स्वजनों को अपने साथ लेकर आए। महिला को बताया गया कि युवक से शादी करने के लिए उसे अपने पति से तलाक भी लेना पड़ेगा। तब महिला वापस लौट गई।