पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक कांवड़ यात्री सहित दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा श्यामपुर क्षेत्र में हुआ। जहां गंगा जल लेने के लिए आ रहे अमरोहा के कांवडियां को मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझाया। गनीमत रही कि कांवड़ियों ने कोई हंगामा नहीं किया।
दूसरा हादसा हरिद्वार लक्सर मार्ग पर कटारपुर में हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने पर एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान आयुष निवासी गांव जियापोता कनखल के रूप में हुई है। आयुष फेरूपुर में किराना की दुकान चलाता था और अपनी दुकान पर जा रहा था। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक का नाम सुनील पुत्र मोतीराम निवासी हरिद्वार है, जो सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव बड़ा नगला निवासी प्रकाश अपने साथी सुधीर व एक अन्य के साथ बाइक से हरिद्वार गंगा जल लेेने के लिए आ रहे था। श्यामपुर कांगड़ी के पास पहुंचने के बाद वह अपनी बाइक को खड़ी कर सड़क किनारे आराम करने लगे। इसी बीच पीछे से आई मैक्स पिकअप ने प्रकाश (23)को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन सवार मौके से भाग निकला। कांवड़ियों ने इसको लेकर रोष जताना शुरू कर दिया। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत कराया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।