
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांव में पड़ोसी युवक ने मकान की छत पर सो रही एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के रोने पर उसके भाई ने युवक को मौके पर ही दबोच लिया और धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला पथरी क्षेत्र का है। जबकि सिडकुल क्षेत्र में एक युवक ने विधवा महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, ब्लैकमेल कर 25 हजार रुपये भी हड़प लिए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, पथरी क्षेत्र के गांव में एक युवती घर की छत पर सो रही थी। रात लगभग 12 बजे पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसको अकेली देखकर छत पर आ गया। आरोप है कि युवक ने युवती को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की रोने की आवाज सुनकर युवती का भाई और अन्य परिजन मकान की छत पर गए और आरोपी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। उसकी पिटाई करते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस उसे अपने साथ फेरुपुर पुलिस चौकी ले आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरी तरफ, मूल रूप से मुजफ्फरनगर के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। सुसराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि वह सिडकुल में 2017 में आकर एक फैक्टरी में काम करने लगी। काम करने के दौरान उसकी जान पहचान अंकित से हो गई। आरोप है कि एक दिन अकिंत ने उसका कपड़े बदलते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे वीडियो दिखाते हुए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा। आरोपी ने इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं उसे ब्लैकमेल कर 25 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता कोर्ट की शरण में पहुंची। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।