धर्मांतरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दलितों को ईसाई बनाने का आरोप..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रूड़की: आज दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को एक प्रार्थना भवन में कुछ लोगों के धर्मान्तरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और प्रार्थना भवन में मौजूद लोगों से पूछताछ की, इस दौरान सूचना में कोई सत्यता न होने के कारण पुलिस टीम वापस लौट आयी। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम ढंडेरा का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि हिन्दू संगठन के एक नेता ने सूचना दी थी, कि ग्राम ढंडेरा स्थित एक प्रार्थना भवन में कुछ दलितों को ईसाई बनाया जा रहा है। इस सूचना पर सीओ रूडकी विवेक कुमार मौके पर पहुँचे और उन्होंने वहां मौजूद 7 लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया था कि वह हर रविवार को यहां पर बीमारियों से बचने के लिए सामूहिक प्रार्थना करते है। इस प्रार्थना से धीरे धीरे उनकी बीमारियां दूर होने लगती है। इस कारण वह यहां पर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना करने आते है। धर्मांतरण की सूचना को झूठा पाते हुए पुलिस वापस लौट आई।