अपराधहरिद्वार

मोरा-तारा ज्वैलर्स शोरूम के मालिक पर बदमाशों ने चलाई गोली..

पिछले साल ताऊ गैंग ने दिनदहाड़े डाली थी पांच करोड़ की डकैती, फिर गहराया शक..

इस खबर को सुनिए


पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिछले साल दिनदहाड़े पांच करोड़ की डकैती के बाद चर्चाओं में आए हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम के मालिक पर बदमाशों ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली शोरूम मालिक की पीठ पर टंग रहे बैग में रखे लैपटॉप में जाकर फंस गई। अगले दिन मंगलवार को लैपटॉप टूटा मिलने पर गोली कांड का पता चला। लैपटॉप के अंदर कारतूस भी धंसा हुआ मिला है। फिलहाल, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

फाइल फोटो

मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में पिछले साल जुलाई माह में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की डकैती हुई थी। घटना में बुलंदशहर के ताऊ गैंग का हाथ सामने आया था। पुलिस ने 10 दिन के भीतर मास्टरमाइंड सतीश चौधरी सहित गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। बाद में एक आरोपी की कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। ज्वैलर्स शोरूम के मालिक निपुण मित्तल ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह शोरूम से स्कूटी पर अपने घर मयूर विहार आर्यनगर ज्वालापुर लौट रहे थे। रास्ते में पीछे से उन्हें तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने मुडकर देखा तो काफी भीड़ थी, इसलिए उन्हें लगा कि किसी बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर की आवाज है। मंगलवार को उन्होंने बैग से लैपटॉप निकाला तो वह टूटा मिला। उसके अंदर कारसूत फंसा हुआ था। तब उन्हें रात की घटना याद आई।

फाइल फोटो

पीड़ित का कहना है कि किसी ने उन पर गोली चलाई है। पुलिस घटना को पिछले साल हुई डकैती की घटना से जोड़कर देख रही है। चूंकि अब डकैती के मामले में जेल गए कई बदमाश जमानत पर छूटकर आने लगे हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!