साथियों से बिछुड़े मुजफ्फरनगर के कांवड़िये ने नशे में काटी हाथ की नस..
झाड़ियों में लहूलुहान मिलने पर पुलिस ने भिजवाया अस्पताल, हालत स्थिर..

के.एस. चौहान!
पंच👊नामा-हरिद्वार: साथियों से बिछुड़ने के बाद मुजफ्फरनगर के एक कांवड़िये ने नशे में अपने हाथ की नस काट ली। लहुलुहान हालत में वह बहादराबाद में हाइवे किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक किसान ने हाइवे के पास झाड़ियों में एक लहूलुहान कांवड़िया पड़ा होने की सूचना दी। जिस पर शांतरशाह पुलिस चौकी पर तैनात चेतक सिपाही दिनेश चौहान व अंकित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने रूमाल बांधकर खून का बहाव रोका और आनन-फानन में उसे बाईपास स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। कांवड़ यात्री की हालत स्थिर बताई जा रही है। पूछताछ में उसने नाम विकास निवासी गांव शिवपुरी उर्फ सोंपरी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि विकास अपने गांव के साथियों के साथ जल लेने आया था। ज्यादा नशे में वह साथियों से बिछड़ गया और खुद अपने हाथ की नस काट डाली।