
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्मैक की लत पूरी करने के लिए नशेड़ी लगातार चोरी, टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में एक चिकित्सक के निर्माणाधीन मकान से एक नशेड़ी ने मिस्त्री के औजार, नल की टोंटियां और बिजली के तार पर ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन करते हुए आरोपी को दबोच लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में डा नफीस अहमद का मकान बन रहा है। 26 जुलाई की रात एक चोर उनके निर्माणाधीन मकान से नल की टोंटिया, पत्थर काटने की मशीन, रंधा और बिजली की तार चोरी कर ले गया। अगली सुबह चोरी का पता चलने पर डा नफीस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने छानबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नदीम पुत्र नईम निवासी रायपुर लक्सर बताया। उसने चोरी की घटना कुबूल करते हुए मकान से चुराई गई पत्थर काटने की मशीन, रंधा, नल की 10 टोंटियां और तार बरामद कराया। पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है। इससे पहले भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एएसआई जगदीश रावत, कांस्टेबल अमित गौड व राजेश बिष्ट शामिल रहे।