बिल्डरों की कॉलोनियां ध्वस्त करने वाला “एचआरडीए की अपनी कॉलोनी में बहुमंजिला अवैध निर्माण..!!
आवासीय कॉलोनी में बन रहा 5 मंजिला कमर्शियल भवन, कॉलोनीवासियों के विरोध के बावजूद एचआरडीए सुन्न..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एचआरडीए एक तरफ अवैध निर्माण पर कार्रवाई का ढोल पीट रहा है, दूसरी तरफ अपनी ही कॉलोनी शिवलोक में अवैध निर्माण पर आंख मूंद रखी हैं। एचआरडीए की ओर से बसाई आवासीय कॉलोनी शिवलोक में 5 मंजिला कमर्शियल निर्माण खुलेआम किया जा रहा है। अवैध निर्माण में एचआरडीए के सारे नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी गई हैं। सौ फीसद जगह कवर करते हुए अवैध निर्माण का ढांचा खड़ा कर दिया गया। भवन के आगे या पीछे कोई जगह नहीं छोड़ी गई है। पार्किंग का तो सवाल ही नहीं है। कॉलोनी के लोग चिंतित हैं कि कमर्शियल भवन बनने पर यहां बड़े वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। साथ ही गाड़ियां भी सड़क पर पार्क की जाएंगी। ऐसे में पूरी कॉलोनी का ढांचा ही बिगड़ जाएगा। बड़ा सवाल यह कि आवासीय कॉलोनी में कमर्शियल भवन कैसे बनाया जा सकता है। ताअज्जुब की बात यह है कि आए दिन अवैध कॉलोनियों में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर अपनी उपलब्धियों का बखान करने वाले अधिकारियों के कान पर जूं रेंगने को तैयार नहीं है। पूरी कॉलोनी की शिकायत के बावजूद एचआरडीए सफेद हाथी बना हुआ है। विभाग में यह अंधेरगर्दी तब है, जबकि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय खुद एचआरडीए के उपाध्यक्ष हैं। कॉलोनी वाले इस मामले में एचआरडीए के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। कॉलोनी वाले साफ़ आरोप लगा रहे हैं कि एचआरडी अधिकारियों की मिलीभगत और संरक्षण में पूरा अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने से आरोपों को बल मिल रहा है। लेकिन इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि बिल्डरों की अवैध कालोनियों पर एचआरडीए कार्रवाई करता है तो फिर एचआरडीए की कॉलोनी में चल रही अवैध निर्माण पर आखिर कौन सा महकमा कार्रवाई करेगा..??