दलित छात्र की मौत पर, सड़कों पर उतरी बसपा, आरोपी शिक्षक को फांसी की मांग..

पंच👊नामा
रुड़की: राजस्थान में मटके से पानी पीने को लेकर एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र की बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिसे लेकर देशभर में अलग-अलग जगह विरोध-प्रदर्शन भी जारी है।
इसी कड़ी में रुड़की नगर निगम चौक पर हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राजस्थान में हुई घटना के विरोध को लेकर प्रदर्शन करते हुए तहसील के लिए कूच किया। इस दौरान बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम के नेतृत्व में यह आक्रोश रैली एसडीएम कार्यालय पुरानी तहसील पहुंची जहां उन्होंने प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग की। नरेश गौतम ने कहा कि देश में दलित समाज के साथ हुआ ऐसा बर्ताव, आजाद भारत में उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो स्वतंत्रता दिवस के नाम पर आजादी के झूठे बखान करते हैं और सामाजिक समरसता का नारा देकर सभी को अपना भाई बताते हुए भेदभाव खत्म होने का दावा करते हैं। वही प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि आज भी देश में दलित समाज के साथ छुआछूत जैसा भेदभाव बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय है। एक बच्चे को मौत के घाट सिर्फ इसलिए उतार दिया जाता है कि उसने एक टीचर के घड़े से पानी पीने की हिमाकत की और उसे इसी गलती की सजा का फल उसे अपनी मौत के रूप में भुगतना पड़ा। वही विधायक सरवत करीम अंसारी ने कहा कि मैं ऐसे समाज और लोगों का पूर्ण रुप से विरोध करता हूं, जो एकमात्र छुआछूत जैसी सोच से एक दलित बच्चे की हत्या जैसा कृत्य कर सकते हो। वही बाद में बसपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग की।