
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र से नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने जा रहे एक धंधेबाज को कोतवाली पुलिस की टीम ने धर दबोचा, उसके कब्जे से 32 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपी ने अपना नाम सुहेल निवासी रोशनाबाद बताया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में इंजेक्शन बेचने वालों के नाम भी बताए हैं।

पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वहीं, खन्नानगर गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी कुनाल अरोड़ा निवासी सुभाष घाट हरकी पैड़ी ने पुलिस के लगातार दबिश और छापेमारी से मजबूर होकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

लक्की भदौरिया, कुन्नू पहाड़ी समेत अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। वही ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया मौके पर ही युवक की मौत हो गई चेहरा बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है और उसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है।

दूसरी तरफ ज्वालापुर में ही सेक्टर 2 बैरियर के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या के लिए खुद अपना सर रेलवे ट्रैक पर रखा है। ट्रेन आने पर युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जबकि नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गए आरोपी और खन्नानगर गोली कांड के आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।