टयूशन के लिए निकला छात्र गायब, नहर किनारे मिली स्कूटी..
बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने में किया हंगामा..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: घर से स्कूटी पर टयूशन के लिए निकला 11वीं का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी स्कूटी प्रेमनगर आश्रम चौक के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई है और मोबाइल भी स्विच आफ आ रहा है। इसलिए परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है। छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने कनखल थाने में हंगामा भी किया। वहीं, पुलिस ने छात्र को जल्द ढूंढने का भरोसा दिलाया है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से फेरुपुर गांव निवासी लोकेश सैनी पेशे से सिविल कांट्रेक्टर हैं। लेकिन वह परिवार सहित जगजीतपुर की मोहन वाटिका कॉलोनी में रहते हैं। लोकेश सैनी का बेटा आर्यन सैनी शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में कक्षा 11 का छात्र है और ज्वालापुर में वह टयूशन पढ़ता है। आर्यन रोजाना की तरह मंगलवार की दोपहर स्कूटी पर ज्वालापुर टयूशन जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह टयूशन नहीं पहुंचा। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई। मोबाइल स्विच आफ आने पर परिवार की चिंता और बढ़ गई। टयूशन जाकर मालूम करने पर पता चला कि वह आया ही नहीं था। तलाश करने पर आर्यन की स्कूटी प्रेमनगर आश्रम के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को कनखल थाने में हंगामा भी किया। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है। किसी को भी छात्र के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर कनखल पुलिस के मोबाइल नंबर 94 1111 28 29 या फिर 97193 59598 पर सूचना दे सकता है।