
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भेल मटेरियल गेट के पास दिनदहाड़े तांबा चोरी कर रहे दो चोरों को राहगीरों ने पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई की गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों चोर काफी समय से तांबा चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
भेल एचआरडीसी चौराहे से मेन हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग पर मेटेरियल गेट के पास भेल का काफी तैयार माल बड़े-बड़े लोडर वाहनों में तैयार खड़ा रहता है। दो चोरों ने इस सामान से दिनदहाड़े तांबा चोरी कर लिया। राहगीरों की नजर पड़ने पर दोनों को पकड़ लिया गया। जिससे भीड़ जमा हो गई और दोनों की जमकर धुनाई की गई। भेलकर्मियों के आने के बाद सीआईएसफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। रानीपुर प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।