
पुलिस से पिटे भाजपाइयों ने 24 घन्टे तक बचाए रखी इज्जत, ऐसे खुली पोल…
: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पिटाई की वीडियो
: जिले में चर्चाएं, ऐसी भाजपा से तो सपा-बसपा ठीक
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: विपक्ष में रहकर संघर्ष करते हुए लाठियां खाना किसी भी दल के नेताओं को नागवार नहीं गुजरता। लेकिन जब अपनी ही पार्टी सत्ता में हो और भेड़-बकरियों की तरह लठिया दिया जाए तो हालात मुंह छिपाने लायक हो जाते हैं। हरिद्वार के भाजपा नेताओं के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
बुधवार को धोखाधड़ी के आरोपी को छुड़ाने मंगलौर कोतवाली पहुंचे भाजपाइयों की पुलिस से नोंक झोंक हुई और उन्होंने कोतवाली गेट पर धरना दिया। अभी तक सबको यही मालूम था, लेकिन यह अधूरा सच था। भाजपाइयों ने इसी अधूरे सच के सहारे 24 घन्टे तक अपनी इज्जत बचाए रखी। पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता सहमे-सहमे से कोतवाल यशपाल बिष्ट को हटाने की मांग करते रहे। मगर अगले दिन अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने भाजपाइयों के दुखती रग को जकड़ लिया। इस वीडियो में भाजपाई पुलिस की लाठी से पिटते नजर आए तो सारा भेद ही खुल गया। अब भाजपाइयों को खुद कुबूल करना पड़ा कि एक दिन पहले सिर्फ धरना और अभद्रता ही नहीं, उनकी पिटाई भी हुई थी। अब 24 घन्टे पहले के जख्म किसको दिखाएं और किससे छिपाएं। पर्दा हटा तो राजनीति भी शुरू हो गई। कहने वाले बोल रहे हैं कि कोतवाल यशपाल बिष्ट ने भाजपाइयों को सबक सिखाया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में अलग चर्चाएं हैं। लोग यह कहने से भी नहीं चूक रहे हैं कि अपनी सरकार में लाठियां खानी पड़े तो ऐसी भाजपा से सपा-बसपा अच्छी। बहरहाल, गुरुवार का पूरा दिन मरहम पट्टी में निकल गया, अब भाजपा नेताओं को न उगलते बन रहा है और न निगलते।