अपराधहरिद्वार

वोटरों को पिलाने के लिए बोलेरो में ले जाई जा रही शराब पकड़ी..

रानीपुर पुलिस को मिली कामयाबी, प्रत्याशी की तलाश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पंचायत चुनाव में जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, वैसे वैसे हम मतदाताओं को हर तरीके से लुभा कर अपने पाले में खींचने का काम तेज हो रहा है। मतदाताओं को शराब पिलाने के लिए प्रधान पद से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के प्रत्याशी दिल खोलकर मैदान में डटे हुए हैं। रानीपुर पुलिस ने ऐसे ही एक प्रत्याशी की 5 पेटी शराब पकड़ी है। यह शराब मतदाताओं को पिलाने के लिए बोलेरो में रख कर ले जाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। जबकि शराब जब्त करते हुए बोलेरो सीज कर दी गई है।एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में कोतवाली स्तर पर टीम गठित की गई है। उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह गड़िया, हमराह कांस्टेबल महेंद्र तोमर, कांस्टेबल संजय तोमर के साथ चौकी सुमननगर क्षेत्रांतर्गत मीरपुर तेलीवाला रोड से आरोपी अशोक पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम माछारेडी थाना कलियर जनपद हरिद्वार को 240 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का दबंग कब्जे में रखने व बुलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
—————————————-
पुलिस टीम….
1. रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
2.उ0नि0 इंद्र सिंह गड़िया चौकी प्रभारी सुमननगर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
3- का0 665 संजय तोमर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
4- का0 721 महेंद्र तोमर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
5.कांस्टेबल 1119 विजयपाल व कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
6.कांस्टेबल कॉन्स्टेबल 65 अजय राज रावत थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।  वहीं, दूसरी तरफ पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को 3 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 पेटी बियर, 1 देसी तमंचा 315 बोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपने नाम सुरेंद्र पुत्र सतेसिंह निवासी बस्ती नंबर 1 आदर्श टिहरी नगर पथरी और भगत सिंह बिष्ट पुत्र छोटा सिंह बिष्ट निवासी खांड बस्ती भाग 2 पथरी बताया। साथ ही नौशाद पुत्र सलीम निवासी एकड़ खुर्द पथरी को 1 देसी तमंचा 315 बोर के साथ पकड़ा गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पवन डिमरी, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी, कांस्टेबल दीपक, सन्नी और सुखविंदर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!