
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव में इस बार हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्र से सलमा ने बिरादरी के साथ प्रत्याशी मैदान में है। जिससे बिरादरी में खासा उत्साह है और बिरादरी के मौजूद लोग अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुटता से कार्य कर रहे हैं। अपनी पूरे जीवन मे बिरादरी, कौम और समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले मरहूम इश्तियाक सलमानी के फ़रज़न्द राशिद सलमानी बताते हैं कि सलमानी समाज के कई युवा साथी इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सलमानी बिरादरी के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है। सबसे पहले अपने गांव किशनपुर जमालपुर से वार्ड नंबर 1 से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मोहसिना पत्नी वाजिद सलमानी जो कि मेरा यानि राशिद सलमानी का छोटा भाई है, चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरा ग्राम जौरासी से वार्ड नंबर 3 से ग्राम पंचायत सदस्य अफजाल सलमानी पुत्र हाजी इकबाल सलमानी।
ग्राम पंचायत आनेकी हेतमपुर से प्रधान पद पर मोहम्मद आमिर सलमानी वल्द हाजी राशिद अली सलमानी चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी तरह ग्राम कासमपुर वार्ड नंबर 17 से बीडीसी पद पर शबाना पत्नी कुर्बान सलमानी चुनाव लड़ रहे हैं।
वार्ड नंबर 7 राजपुर पूरनपुर साल्हापुर बीडीसी पद पर फुरकान सलमानी की पुत्र वधू नाजिया पत्नी तारीफ अली सलमानी चुनाव लड़ रहे हैं।
ग्राम थिथौला के वार्ड नंबर 8 से ग्राम पंचायत सदस्य पद पर अक्शा सलमानी बहन अफसर सलमानी चुनाव लड़ रही है। राशिद सलमानी ने बताया कि यह सभी प्रत्याशी मजबूत स्थिति में है और इंशाल्लाह जीत हासिल कर अपने समाज और क्षेत्र की सेवा करेंगे।