पंच👊नामा
रूड़की: हाथ में तलवार लहराते हुए एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साध्वी रिवाल्वर से चार राउंड फायरिंग करती नजर आ रही है। वीडियो मंगलौर क्षेत्र के एक मंदिर का बताया जा रहा है। जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दशहरा पर अखाड़ों में शस्त्रों की पूजा की जाती है। बुधवार को भी अखाड़ों में शस्त्रों की पूजा की गई। अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में हलचल पैदा कर दी। इस वीडियो में एक साध्वी पहले तलवार लहराते हुए और फिर रिवाल्वर से 4 राउंड फायरिंग करती नजर आ रही है। ऐसा बताया गया है कि साध्वी मंगलोर क्षेत्र के एक मंदिर में पुजारन है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले से अनभिज्ञ बनी हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर हथियारों का प्रदर्शन करने की अनुमति आखिर किसने दी है। शस्त्रों की पूजा करना अलग बात है, लेकिन वीडियो बनाकर वायरल करने के पीछे आखिर क्या मकसद है।