सड़क पर फर्राटा भर रही “लाल-नीली बत्ती लगी प्राइवेट कार, पुलिस अंजान..
सीपीयू और यातायात पुलिस को हेलमेट चेकिंग से फुर्सत नहीं, सड़क पर रौब ग़ालिब करने वाला आखिर कौन..?
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
एसके चौधरी, हरिद्वार: शहर में शनिवार को हाइवे पर लाल-नीली बत्ती लगी एक प्राइवेट कार सड़कों पर फर्राटा भरती रही, लेकिन न तो हेलमेट चेकिंग की एक्सपर्ट सीपीयू इसे पकड़ सकी और न यातायात पुलिसकर्मियों की नजर इस कार तक पहुंची। जबकि जागरुक नागरिकों ने अपने मोबाइल से इसकी फोटो और वीडियो भी बनाई। सफेद रंग की प्राइवेट कार पर न सिर्फ लाल व नीली बत्ती लगी है, बल्कि आगे शीशे पर पुलिस भी लिखा गया था। जबकि लाल व नीली बत्ती पुलिस के सरकारी वाहनों पर लगी होती है और नियमानुसार प्राइवेट वाहन पर किसी भी तरह की बत्ती नहीं लगाई जा सकती है। पुलिस और एआरटीओ ने कार को लेकर अनभिज्ञता जताई है।
अलबत्ता, एआरटीओ ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई की बात भी कही है। फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि प्राइवेट कार पर लाल व नीली बत्ती लगाकर और पुलिस लिखकर सड़कों पर रौब गालिब करने वाला शख्स आखिरकार कौन है।
शहर में शनिवार को लाल व नीली बत्ती लगी एक सफेद रंग की कार हाइवे पर दौड़ती नजर आई। अमूमन लाल व नीली बत्ती पुलिस के सरकारी वाहन पर लगी होती है। लेकिन प्राइवेट कार पर बत्ती लगी होने के साथ ही पुलिस भी लिखा हुआ था। इससे साफ था कि कार का पुलिस से कनेक्शन जरूर है। लेकिन नियमानुसार निजी वाहन पर लाल नीली बत्ती नहीं लगाई जा सकती है। इस नियम से वाकिफ कुछ जागरुक नागरिकों ने अपने मोबाइल से इस कार की फोटो और वीडियो बनाई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पर सवाल उठाए। लेकिन अक्सर चौक चौराहों पर हेलमेट के चालान करने वाली सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस की निगाहें इस कार को नहीं देख सकी। यह कार शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना था कि मामले की जानकारी नहीं है, इसकी जांच कराई जाएगी। दूसरी तरफ एआरटीओ रत्नाकर सिंह का कहना है कि निजी वाहन पर ऐसी बत्ती नहीं लगाई जा सकती है। इस कार की जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।