
नितिन गुड्डू
पंच👊नामा-हरिद्वार: स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों के दो गुट लोहे की रॉड व धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। झगड़े में कई छात्र जख्मी हो गए। मामला पथरी क्षेत्र के बादशाहपुर का है। हाथों में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर छात्र काफी देर तक एक दूसरे के पीछे दौड़ते रहे।
जिससे हरिद्वार लक्सर मार्ग पर अफरा-तफरी मची रही। लेकिन कोई भी व्यक्ति बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और ना ही पुलिस को इसकी भनक लगी। पूरी भीड़ तमाशबीन बनी रही। इसका वीडियो भी सामने आया है।
लक्सर मार्ग पर जेएसबी इंटर कॉलेज शाहपुर के बाहर बुधवार को स्कूल में किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। छुट्टी के बाद दोनों गुट एक-दूसरे आमने सामने आ गए।
कुछ छात्रों ने बाहर दुकानों से लोहे की रॉड और हथियार उठा लिए, तो कुछ ने लाठी-डंडे हाथों में थाम लिए। दोनों तरफ से हमले में कई छात्र घायल हो गए। जबकि एक छात्र अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हाथों में रॉड और हथियार लेकर दौड़ रहे छात्रों का एक वीडियो सामने आया है। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या छात्र यही शिक्षा लेने स्कूल जाते हैं और स्कूल के अंदर ऐसा क्या विवाद हुआ कि बाहर निकलते ही दोनों गुट एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। वहीं पुलिस को इस पूरे मामले की भनक तक नहीं लगी। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।