
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————————-
भाजपा नेता ने स्टेटस पर डाला घर का फोटो, चोरों ने कर दिया हाथ साफ, ताला तोड़कर लाखों का सामान व नकदी चोरी..
रूड़की: बीती रात अपने घर का फोटो व्हाट्सएप स्टेटस पर डालना एक भाजपा नेता को उस समय महंगा पड गया, जब चोरों ने उस घर से लाखों रूपये का सामान चोरी कर लिया। इस बाबत भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के गांव नगला इमरती का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि बीती शाम भाजपा नेता मनोज त्यागी ने अपने मकान का स्टेटस अपने मोबाईल पर डाला था। स्टेटस डालने के कुछ ही घंटों बाद चोरों ने उस घर का ताला तोडकर गैस सिलेंडर, एसी और कुछ सोने के जेवर आदि बहुमूल्य सामान चोरी कर लिया। मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
—————————————-
आरोपी को छोड़ने पर भड़के पर्वतीय मूल के लोग…
रूडकी: आरोपियों को छोडने से नाराज गुस्साए सैकडों पर्वतीय मूल के लोगों ने कोतवाली पहुँचकर जमकर हंगामा काटा। बाद में कोतवाल ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के नन्दा काॅलोनी का है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले मनवर सिंह रौथाण व उनका एक साथी गांव नगला इमरती अपने घर कार से लौट रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार ताहिर उर्फ चांद से उनकी कार में टक्कर लग गयी थी। जिसमें मनवर रौथाण और ताहिर घायल हो गए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मौके पर ही मारपीट हो गयी थी। घटना की सूचना पाकर कोतवाल देवेन्द्र चौहान मौके पर पहुँचे थे और आरोपियों को थाने ले लाए थे। पर्वतीय लोगों के प्रतिनिथि सतीश नेगी का आरोप है कि पुलिस ने ताहिर व उसके साथियों को छोड दिया। कोतवाली में हंगामा करने वालो कि मांग है कि आरेपी ताहिर आदि को तुरन्त गिरफ्तारी किया जाए। जिन्हें कोतवाल ने समझाबुझाकर शांत कराया और वापस भेज दिया।