अपराधहरिद्वार

शराब देने से मना किया तो पियक्कड़ बने हैवान, सेल्समैन को जानवरों की तरह पीटा..

कैमरे में कैद हुई शराब ठेके की घटना, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ठेका खुलने से पहले शराब देने से मना करने पर दो पियक्कड़ हैवान बन गए। उन्होंने ठेके के सेल्समैन को बेल्ट व लात-घूंसों से जमकर पीटा। मामला रोशनाबाद शराब के ठेके का है। पूरी घटना ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई का दावा कर रही है।सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में देसी शराब का ठेका है। बताया गया कि ठेका खुलने से पहले दो युवक शराब लेने के लिए पहुंच गए। ठेका खुलने पर ही सेल्समैन ने शराब देने की बात कही। लेकिन दोनों युवक पहले ही शराब देने की बात पर अ‌ड गए। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। इतनी ही बात पर दोनों युवकों ने बेल्टें निकालकर सेल्समैन को पिटना शुरू कर दिया। बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए सेल्समैन की जान बचाई। ये पूरा मामला ठेके पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जबकि इसका ‌एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


ठेकेदार ने कार पर बरसाई ईंटे, वीडियो वायरल…
हरिद्वार: ज्वालापुर के अहबाबनगर में एक उलेमा के ड्राइवर को अपनी कार गैराज के बाहर खड़ी करना भारी पड़ गया। गैराज मालिक ने कार पर ईंटें बरसा दी। यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि एक उलेमा तकरीर करने के लिए अहबाबनगर कॉलोनी आए थे। उनके ड्राइवर ने ठेकेदार व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनीस खान के घर के बाहर खड़ी कर दी। ऐसा बताया गया है कि इस अनीस खान के परिवार का कोई सदस्य बीमार है और देहरादून भर्ती है। अचानक देहरादून जाने के लिए उन्होंने कार निकालना चाहा तो बाहर कोई दूसरी कार खड़ी देखी। अनीस खान ने आपत्ति जताते हुए ड्राइवर के सामने ही गुस्से में ईंटें उठाकर कार पर फेंक दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना है कि इस मामले में तहरीर नहीं आई है। दूसरी तरफ, अनीस खान ने इस पूरी घटना पर खेद जताते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बताया कि उनकी भांजी हॉस्पिटलाइज थी, इसके चलते वह परेशानी की हालत में थे। कहा कि पिछले कई दिनों से कोई व्यक्ति उनके घर के सामने जानबूझकर गाड़ी खड़ी कर रहा था, उसी गलतफहमी में यह घटना हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!