
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चर्चित खन्नानगर गोलीकांड में जमानत पर जेल से छूटकर आए कनखल नोनी पेवल ने अब एक युवक को धमकी दे डाली। उसने अपने एक साथी चैतन्य पांडे के साथ मिलकर युवक के मोबाइल पर कॉल की और कहा कि हम तुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पिछले दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के घर के नजदीक खन्नानगर में भाजपा नेताओं के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने दिनदहाड़े फायरिंग और तोड़फोड़ कर सनसनी फैला दी थी।

इस मामले में पुलिस ने विष्णु अरोड़ा, नोनी पेवल, श्रेय शास्त्री समेत 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि कुछ कानूनी दांवपेच के सहारे गिरफ्तारी से बच गए थे। जेल गए लगभग सभी आरोपी एक-एक कर जमानत पर बाहर आ चुके हैं। इनमें कनखल निवासी नोनी पेवल के खिलाफ पुलिस को एक और शिकायत मिली है।

रानीपुर मोड़ निवासी कुनाल पुत्र सुभाष ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रात में एक नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई और जान से मारने की धमकी दी गई। कुनाल का कहना है कि धमकी देने वाले नोनी पेवल और चैतन्य पांडे हैं, जो खन्नानगर गोलीकांड में भी जेल जा चुके हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।