
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव सेक्टर 2 बैरियर के पास रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। जीआरपी की टीम ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक की जेब से ना तो कोई ऐसा दस्तावेज प्राप्त हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके और ना ही आस-पास का कोई व्यक्ति उसकी शिनाख्त कर सका। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि ज्वालापुर स्टेशन और सेक्टर टू बैरियर के समीप एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था।
कॉन्स्टेबल शहजाद अली ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसकी जेब से आधार कार्ड या पहचान पत्र आदि कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। आसपास के लोग भी उसे नहीं पहचान सके। जीआरपी की महिला उपनिरीक्षक तरन्नुम सईद ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि युवक की फोटो आसपास की थाना कोतवाली पुलिस को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी डाली गई है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके।