दीपावली पर बुझ गया घर का चिराग़, हादसे में भतीजे की मौत, चाचा गम्भीर घायल…

पंच👊नामा
रुड़की: दीपावली की खुशियों के बीच एक परिवार में मातम छा गया, घर का चिराग बुझने से परिवार में हाहाकार मचा है। हादसे में जान गवाने वाले बेटे की मौत पर पर पूरा गांव सन्न है। दरअसल रिश्ते में चाचा-भतीजे एक एक बाइक पर घर से निकले थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार में जा घुसी, टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया और मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। बताया जा रहा है कि चाचा ने हैलमेट लगाया था जिसके चलते उसकी जान बची है। जानकारी के मुताबिक रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, बताया जा रहा है कि मृतक युवक झाबरेडी में पुताई का काम करता था जो उप्र के नागल थाना क्षेत्र का निवासी था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक राजन उर्फ सौरभ 17 वर्ष पुत्र मलखान निवासी सूगरी मेहराब थाना नागल जनपद सहारनपुर झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी में अपने पिता के साथ पेंट पुताई का काम करता था, परिजनों का कहना है कि रविवार को करीब 4 बजे राजन अपने घर आया था, लेकिन कुछ देर बाद ही वो अपने चाचा रितिक के साथ घर से निकल गया, जैसे ही वो झबरेडी कलां गांव में पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई, जिसमें राजन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस हादसे में मृतक राजन के चाचा रितिक के गंभीर चोटें आई है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है, साथ ही घायल रितिक को उपचार के लिए भर्ती कराया है, वहीं सूचना मिलते ही इनके परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि झबरेडी कलां गांव में एक बाइक मकान की दीवार से टकरा गई, बाइक पर दो लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।