
पंच👊🏻नामा ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर छीछालेदर होने के बाद सरकार ने आखिरकार पौड़ी के डीएम विजय कुमार जोगदंड और एसएसपी यशवंत सिंह को हटा दिया है। दोनों ही अधिकारियों को फिलहाल कोई नई तैनाती न देकर बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। इस कार्रवाई को पिछले दिनों हुए बस हादसे में राहत व बचाव कार्य को लेकर सामने आई अव्यवस्था से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

उनकी जगह पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान को पौड़ी का नया डीएम बनाया गया है। जबकि चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को अब पौड़ी जिले का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है।

इनके अलावा बागेश्वर की जिलाधिकारी रीना जोशी अब पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी होंगी। जबकि पिथौरागढ़ की मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल को बागेश्वर का डीएम बनाया गया है।

गौरतलब है कि पौड़ी जिला पिछले दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सुर्खियों में रहा है। भाजपा नेता व पूर्व दर्जाधारी विनोद आर्य के बेटे पुल्कित आर्य के रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या के बाद चीला नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस इस मामले में पुलकित व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश लगातार बना हुआ है। इस मामले में कई संगठन और आक्रोशित लोग डीएम एसएसपी हटाने की मांग लगातार कर रहे थे। इस बीच सरकार ने पौड़ी जिले के डीएम एसएसपी को हटा दिया गया। इसे सरकार के डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है। शुक्रवार देर शाम पौड़ी के जिलाधिकारी और एसएसपी को हटाकर आशीष चौहान और श्वेता चौबे को नई तैनाती दी गई है। खास बात यह है कि पौड़ी से हटाए गए दोनों ही अधिकारियों को कोई नई जिम्मेदारी भी नहीं सौंपी गई है। उन्हें केवल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। जिले की कमान अब आशीष चौहान और श्वेता चौबे को दी गई है।